सरकार ने पुख्ता इंतजाम नहीं किये : सैलजा
बारिश व घग्गर के पानी ने कई गांवों को नुकसान पहुंचाया है। किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है और लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। उन्हें सरकारी मदद की सख्त जरूरत है, मगर अफसोस की बात है कि न तो सरकार की ओर से कोई राहत पहुंचाई जा रही है और न ही बाढ़ से बचाव के लिए कोई पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने आज सिरसा के गांवों का दौरा करने के दौरान कही। सैलजा शनिवार सुबह गांव मीरपुर पहुंची और बांध टूटने से बनी जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही कई अन्य गांवों का भी दौरा किया। ग्रामीणों ने बताया कि रिंग बांध टूटने से खेतों में पानी भरना शुरू हो गया है और आशंका है कि जलस्तर और बढ़ सकता है। इसके बाद सैलजा गांव केलनियां पहुंची। सांसद ने कहा कि घग्घर नदी का रिंग बांध टूट जाने से किसानों के खेतों में भारी मात्रा में पानी भर गया है। प्रशासन को चाहिए कि तुरंत राहत कार्य शुरू करे और सरकार प्रभावित किसानों व परिवारों को जल्द मुआवजा देना सुनिश्चित करे। उनके साथ कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला, डॉ. केवी सिंह, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कृष्णा फौगाट, वीरभान मेहता, राजेश चाडीवाल, संदीप नेहरा व लाल बहादुर खोवाल माैजूद रहे।