दिवंगत सत्यपाल मलिक को सरकार ने नहीं दिया सम्मान, खाप पंचायतें देंगी भारत रत्न
चरखी दादरी में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को केंद्र द्वारा सम्मान नहीं देने को लेकर फोगाट खाप सहित आधा दर्जन पंचायत खापों में खासी नाराजगी है। खाप पदाधिकारियों ने दादरी के स्वामी दयाल धाम पर मीटिंग की और निर्णय लिया कि सत्यपाल मलिक को सरकार ने राजकीय सम्मान नहीं दिया, अब उत्तर भारत की खापें एकजुट होकर सत्यपाल मलिक को भारत रत्न या बड़ा सम्मान देंगी। इसके लिए 7 सितंबर को सोनीपत के छछरौली में महापंचायत बुलाई है। महापंचायत में सम्मान देने का समय निर्धारित करने के साथ-साथ कई बड़े अहम फैसले लिए जाएंगे।
फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में दादरी के स्वामी दयाल धाम पर आधा दर्जन खाप पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में फोगाट खाप के अलावा अठगामा खाप प्रधान रणबीर घसोला, सतगामा खाप प्रधान ओमप्रकाश कलकल, हवेली खाप प्रधान प्रभूराम गोदारा, चिड़िया खाप प्रधान राजवीर शास्त्री व श्योराण खाप प्रतिनिधि धर्म सिंह के अलावा पदाधिकारी मौजूद खापों ने सरकार को चेतावनी दी कि सत्यपाल मलिक को राजकीय सम्मान दें वरना आईना दिखाएंगे। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि राजकीय सम्मान के लिए क्राइटेरिया बनाना चाहिए।