Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसानों की आय दोगुना करना ही प्रदेश सरकार का लक्ष्य : सुमन सैनी

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा ने की पत्रकार वार्ता

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र में पत्रकारों से बात करतीं राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा सुमन सैनी व साथ हैं पूर्व मंत्री सुभाष सुधा।  -हप्र
Advertisement

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा सुमन सैनी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए ऐसी योजनाएं लागू कर रही हैं जो न केवल उनकी आमदनी बढ़ा रही हैं बल्कि खेती को लाभकारी और टिकाऊ बना रही हैं। उन्होंने कहा कि गन्ने के समर्थन मूल्य में 15 रुपये की वृद्धि कर सरकार ने किसानों को दिवाली बोनस दिया है जिससे लाखों किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान कर रही है, जिससे विभिन्न फसलों की खेती को प्रोत्साहन मिला है और किसानों की आमदनी में स्थायी बढ़ोतरी हो रही है। सुमन ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को हर वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिससे उन्हें खेती की लागत का बोझ कम करने में मदद मिल रही है। साथ ही राज्य सरकार की मेरी फसल, मेरा ब्यौरा जैसी योजनाएं किसानों को पारदर्शी और डिजिटल व्यवस्था से जोड़ रही हैं, जबकि पराली प्रबंधन योजना पर्यावरण संरक्षण और किसान हित दोनों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करना ही सरकार का लक्ष्य है। सुमन सैनी ने सुरेश सैनी को बधाई देते हुए कहा कि वे लंबे समय से पार्टी के प्रति समर्पित, अनुशासित और जमीनी स्तर पर किसानों के हितों के लिए कार्य करने वाले नेता रहे हैं। उनका मार्केट कमेटी के चेयरमैन के रूप में चयन यह सिद्ध करता है कि समर्पण और जनसेवा का सदैव सम्मान होता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सुरेश सैनी पार्टी की नीतियों को धरातल पर उतारते हुए किसानों के विकास, मंडियों के आधुनिकीकरण और कृषि क्षेत्र की उन्नति के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि सरकार किसानों के हित में हर संभव कदम उठा रही है, चाहे वह सिंचाई परियोजनाओं का विस्तार हो, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि हो, या कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना हो। उन्होंने कहा कि थानेसर क्षेत्र में मार्केट कमेटी के नव-नियुक्त चेयरमैन सुरेश सैनी के नेतृत्व में मंडियों के आधुनिकीकरण का कार्य तेजी से किया जाएगा। किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए बेहतर सुविधाएं और पारदर्शी व्यवस्था मिले, यही हमारी प्राथमिकता रहेगी। सुरेश सैनी ने कहा कि हरियाणा के किसान परिश्रमी, आत्मनिर्भर और देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में थानेसर की मंडियों को और अधिक आधुनिक, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाया जाएगा ताकि किसान अपनी उपज उचित मूल्य पर बेच सकें और किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करें। इस मौके पर थानेसर मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन शशिकांत जैन, धर्मपाल सैनी, चरन अजब सिंह, भूपेंद्र पलवल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×