मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि सरकार का लक्ष्य : रामकुमार कश्यप

इन्द्री, 7 अप्रैल (निस) विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य हर वर्ग के हित एवं प्रदेश...
इन्द्री स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते विधायक रामकुमार कश्यप। -निस
Advertisement

इन्द्री, 7 अप्रैल (निस)

विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य हर वर्ग के हित एवं प्रदेश खुशहाली एवं समृद्धि पर केन्द्रित है।

Advertisement

प्रदेश में भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा, स्वाभिमान और स्वावलंबन के रास्ते पर चलकर हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। उन्होंने हलके की जनता का आह्वान किया कि वे जनसुनवाई कार्यक्रम में अपनी समस्याएं एवं शिकायतें लिखित रूप में लेकर आएं और अपना मोबाइल नम्बर अवश्य लिखें।

जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गढ़ी गुजरान की ओर से प्राइमरी स्कूल के लिए ग्रांट दिलवाने बारे, ग्राम पंचायत मुखाला खालसा की ओर से गांव में फिरनी, नालियां एवं अन्य विकास कार्य करवाने बारे, रूमा देवी निवासी नन्हेड़ा ने स्कूल में मिड डे वर्कर रखवाने बारे, बलबीर सिंह पुत्र मंगलराम निवासी बीबीपुर जाटान ने चौकीदार पद पर लगवाने बारे, गांव सांतड़ी में गलियां बनवाने के अलावा रोजगार देने, बिजली एवं पानी से संबंधित, ग्रांटें, स्थानांतरण, अनुदान राशि दिलवाने, पेंशन, राशन दिलवाने, पीला राशन कार्ड बनवाने, पक्का मकान बनवाने जैसी की मांगें व शिकायतें रखीं। विधायक कश्यप ने सरपंचों को निर्देश दिए कि वे गांव की नालियों एवं गलियों में अवैध कब्जे न होने दें। ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करवा दिया जाएगा और कोई भी विकास कार्य अधूरा नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आपसी भाईचारे व राजनीति की भावना से हटकर विकास कार्य सम्पन्न करवाएं।

Advertisement
Show comments