लोगों को आत्मनिर्भर बनाना ही समिति का लक्ष्य : विनोद भयाना
भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति द्वारा डेरा बाबा जोध सचियार में आयोजित 3 दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ हांसी के विधायक व डेरा बाबा के प्रधान सेवादार विनोद भयाना ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में विशेष रूप से जयपुर से आई टीम द्वारा अंगहीन बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, स्टिक समेत कई उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
विधायक भयाना ने कहा कि भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति का उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि जिनके अंग किसी दुर्घटना या बीमारी में चले गए हैं, उन्हें कृत्रिम अंग लगाकर फिर से चलने-फिरने और अपना काम करने के काबिल बनाना एक महान सेवा है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हांसी जिला दिसंबर में बनेगा, हालांकि यह निर्णय मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है।
पूर्व मेयर अवनीत कौर ने बताया कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति जो कृत्रिम अंग या सहायक उपकरण लगवाना चाहता हो, वह डेरा बाबा 204 पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। उन्होंने कहा कि यह शिविर 5, 6 और 7 तारीख को तीन दिनों के लिए लगाया गया है। डेरा बाबा जोध सचियार के महासचिव मदन मोहन भयाना ने बताया कि डेरा प्रबंधन की ओर से लाभार्थियों के लिए फ्री लंगर, चाय-पानी और अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।
आयोजक संदीप कौशिक ने कहा कि शिविर के पहले ही दिन 320 से अधिक लोगों का पंजीकरण हो चुका है। पिछले साल 750 रजिस्ट्रेशन किए गये थे। इस बार उम्मीद है कि उससे भी ज्यादा जरूरतमंदों तक मदद पहुंचेगी। इस अवसर पर पाइट संस्थान से हरिओम तायल, आयोजक समिति से संदीप कौशिक, पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र सिंह, सुरेश काबरा, राकेश भार्गव, अनिल रोहिल्ला, नरेश सिंगला, कमल भयाना, जसपाल भयाना, यशपाल ग्रोवर, अनिल मित्तल व डॉ. दिव्या मौजूद रहे।
