मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डिजिटल माध्यम से पहुंचेगा गीता का वैश्विक संदेश

गीता सेमिनार में 16 देशों के 25 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि करेंगे सहभागिता
कुरुक्षेत्र में वेबसाइट का शुभारंभ करते कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बृहस्पतिवार को 10वें अंतर्राष्ट्रीय गीता सम्मेलन की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ करते हुए कहा कि डिजिटल माध्यम से भी पूरे विश्व में गीता का वैश्विक संदेश पहुंचेगा। वहीं इस बार 3 दिवसीय 10वें ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता सम्मेलन 2025’ में 16 देशों के 25 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। साथ ही देश-विदेश से ऑनलाइन माध्यम से भी विद्वतजन इस सम्मेलन का हिस्सा होंगे। गीता के सार्वभौमिक और शाश्वत संदेश को विश्व पटल पर स्थापित करने के उद्देश्य से 24 से 26 नवंबर को आयोजित होने वाले ‘10वें अंतर्राष्ट्रीय गीता सम्मेलन 2025’ की तैयारियों को गति देते हुए कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया। गीता सेमिनार के निदेशक प्रो. तेजेंद्र शर्मा ने कहा कि इस वेबसाइट का उद्देश्य सम्मेलन से संबंधित सभी जानकारियों को एक ही मंच पर सुलभ कराना है।वेबसाइट के माध्यम से देश-विदेश से विद्वान एवं प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे और अपने शोध पत्र अपलोड कर पाएंगे। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने बताया कि इस बार 16 देशों के 25 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि विशेष रूप से सेमिनार में सहभागिता करेंगे। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय श्रीमद्भगवद् ‘गीतोक्त स्वधर्मः कर्तव्यनिष्ठा, शांति और सद्भावना की प्रेरणा’ रखा गया है। इस अवसर पर कुवि कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, केयू डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. राकेश कुमार, केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल, केडीबी सदस्य डॉ. संदीप छाबड़ा, निदेशक डॉ. प्रीतम सिंह, प्रो. आरके देसवाल, प्रो. अनिल मित्तल, प्रो. वनीता ढींगरा, प्रो. विवेक चावला, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, उपनिदेशक डॉ. जिम्मी शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments