Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

होटल के कमरे में युवती ने जहर निगला व युवक ने लगाया फंदा

डबवाली रोड के लालबत्ती चौक पर जाट धर्मशाला के नजदीक होटल लेजेंड के कमरे में युवक-युवती के शव बरामद हुए। आधी रात को सूचना मिलने के बाद युवती के परिजन होटल पहुंचे तो खुलासा हुआ। पुलिस भी मौके पर पहुंच...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा का होटल लेजेंड जहां युवक-युवती के शव मिले। -हप्र
Advertisement

डबवाली रोड के लालबत्ती चौक पर जाट धर्मशाला के नजदीक होटल लेजेंड के कमरे में युवक-युवती के शव बरामद हुए। आधी रात को सूचना मिलने के बाद युवती के परिजन होटल पहुंचे तो खुलासा हुआ। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों के दरवाजा खटखटाने के बावजूद दरवाजा न खोलने पर पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो कमरे में युवक-युवती का शव पड़ा था। युवक का शव पंखे पर लटका था, जबकि युवती का शव बेड पर पड़ा था। उसने जहर निगला था।

होटल लेजेंड के मैनेजर हर्षप्रीत ने बताया कि होटल के कमरा नंबर 203 में मौजूखेड़ा निवासी 26 वर्षीय सुरेंद्र सोमवार सुबह आया और दोपहर बाद गांव शाहपुरिया निवासी 22 वर्षीय मंजू आई। वे दिन में कमरे में ही रहे। रात को करीब डेढ़ बजे युवती के परिजन होटल आए और रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारी से युवती के बारे में पूछताछ की। युवती के होटल में होने की बात सुनकर परिजन गुस्से में आ गए। कर्मचारी ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। युवती के घरवालों ने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। जब दरवाजा तोड़कर पुलिस व परिजन कमरे में दाखिल हुए तो वहां सुरेंद्र पंखे से लटका था। बेड पर एक स्टूल भी पड़ा था जबकि युवती बेड पर पड़ी थी। संभवत युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। घटना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया और होटल का कमरा सील कर दिया। मृतक युवक मौजूखेड़ा में किराना की दुकान चलाता था जबकि युवती बीएड की छात्रा थी। दोनों का संपर्क सोशल मीडिया से हुआ था। मृतक युवक के भाई राजेश ने बताया कि सुरेंद्र अविवाहित था। 11 अगस्त को सभी घर वाले खेत में गए हुए थे। शाम को जब आकर देखा तो दुकान बंद थी। सुरेंद्र घर पर नहीं था। फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुई। उन्होंने सोचा आ जाएगा। जब रात को सरपंच और पुलिस आई तो मामले का पता चला। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इतेफाकिया मौत होने की कार्रवाई की है।

Advertisement

Advertisement
×