अंतरराष्ट्रीय जाट धर्मशाला में सभा कर रही है बेहतरीन कार्य : हरपाल सिंह
अंतरराष्ट्रीय जाट धर्मशाला में शुगर फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन व हरियाणा साहित्य पंजाबी विभाग के निदेशक हरपाल सिंह ने जाट सभा (जाट धर्मशाला) कुरुक्षेत्र के प्रधान डॉक्टर कृष्ण श्योकंद से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ जाट संस्था की पूरी कार्यकारिणी व मीडिया कोऑर्डिनेटर गुरदीप तंवर भी मौजूद रहे। संस्था में पहुंचने पर हरपाल सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया गया व उनको शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अंतरराष्ट्रीय जाट धर्मशाला का दौरा करने के बाद उन्होंने चल रहे नवीनीकरण व सुधारीकरण के कामों की प्रशंसा की। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए सीईटी व एचटेट की परीक्षा के दौरान बाहर से आए परीक्षार्थियों व अभिभावकों के रहन-सहन के लिए किए गए विशेष प्रबंधों कि भूरी भूरी प्रशंसा की।
उन्होंने जाट सभा की कार्यकारिणी को विश्वास दिलाया कि वह समय-समय पर संस्था के हित में अपना भरपूर योगदान देंगे। इस अवसर पर पूर्व कुलपति रनपाल सिंह, पूर्व प्रधान कर्मवीर घराडसी, बनी सिंह ढुल, जितेंदर कैंडल, दरिया सिंह, सुरेश नैन, पूर्व सरपंच सुभाष अंताल आदि नेता मौजूद रहे।