ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पूंडरी में बह रही विकास की गंगा

स्कूलों में निर्माण कार्याें का शुभारंभ, सतपाल जांबा बोले
पूंडरी में सोमवार को पौधारोपण के लिए जागरूक करते विधायक सतपाल जांबा और अन्य। -हप्र
Advertisement

पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने सोमवार को हलके के विभिन्न गांवों में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सबसे पहले राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पूंडरी में साइंस लैब तथा स्कूल के 11 कमरों की मरम्मत के कार्य का शिलान्यास किया।

इसी प्रकार राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो कमरों, एक शैड, हाल तथा रसोई घर का शिलान्यास किया। पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरल में पीसीबी लैब के लिए तीन कमरों तथा दो महिला शौचालयों का उद्घाटन किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढांड में करीब छह लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो शौचालयों तथा 72 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पांच कमरों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश तीन गुणी रफ्तार से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से पूंडरी में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने पूंडरी के विकास के लिए कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की है। जिनमें से अधिकतर पर काम शुरू हो गया है।

Advertisement

सुनी आमजन की समस्याएं

सतपाल जांबा ने दोपहर बाद अपने कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। पूंडरी के विकास के लिए वे दिन रात लगे हुए हैं। हलके में अनेकों विकास कार्य चल रहे हैं। भविष्य में भी हलके विकास के लिए नए प्रोजेक्टों पर कार्य शुरू करवाए जाएंगे। सतपाल जांबा ने गांव रावणहेड़ा गांव के श्मशान घाट में, गांव टीक के खेल स्टेडियम में, गांव सोलू माजरा के श्मशान घाट में तथा गांव मटरवा खेड़ी के सामुदायिक केंद्र में

पौधारोपण किया।

Advertisement