शिक्षा व खेल से ही बनेगा युवाओं का भविष्य : कर्मवीर सैनी
सफीदों की सैनी धर्मशाला सोमवार को गर्व और उत्साह से गूंज उठी, जब राष्ट्रीय पटल पर उपलब्धियां हासिल करने वाली बेटियों जन्नत सैनी, राधिका और एकता सैनी का जोरदार स्वागत किया गया। इसी मंच पर एशियन कबड्डी फेडरेशन के चेयरमैन गुलाब सैनी और राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी का भी समाज ने गर्मजोशी और सम्मान के साथ अभिनंदन किया। जन्नत और राधिका ने आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन कर केरल को हराकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं, एकता सैनी ने जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर सफीदों का मान बढ़ाया। इस मौके पर कर्मवीर सैनी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशा, कन्या भ्रूणहत्या, बाल विवाह और फिजूलखर्च जैसी कुरीतियों से दूर रहकर शिक्षा और खेलों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों से आज महिलाएं सेना, विज्ञान, उद्योग और संवैधानिक संस्थानों में नए आयाम स्थापित कर रही हैं। गुलाब सैनी ने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। समारोह में रामकुमार सैनी, सेवासिंह सैनी मौजूद थे।