किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना सरकार का पहला लक्ष्य : श्याम सिंह
चीका मार्केट कमेटी के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन को कृषि मंत्री ने ग्रहण करवाया पदभार
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने मंगलवार को पुरानी अनाज मंडी चीका में स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में मार्केट कमेटी चीका के नवनियुक्त चेयरमैन जगमाल सिंह राणा व वाइस चेयरमैन मांगे राम जिंदल को पदग्रहण करवाकर उन्हें बधाई दी। पदग्रहण करने के उपरांत जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, मुनीष कठवाड़, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी, हरियाणा एससी आयोग के सदस्य रवि तारांवाली, नपा चेयरपर्सन रेखा रानी, भाजपा नेता राजेश पिंटू, सलिंद्र वाल्मीकि ने नवनियुक्त चेयरमैन जगमाल राणा व वाइस चेयरमैन मांगे राम जिंदल को बधाई दी। कृषि मंत्री राणा ने चेयरमैन व वाइस चेयरमैन को बधाई देते हुए किसानों, मजदूरों व आढ़तियों के कल्याण के लिए काम करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रदेश के किसानों, मजदूरों व आढ़तियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हैं और मुख्यमंत्री यहीं उम्मीद नवनियुक्त चेयरमैन व वाइस चेयरमैनों से भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। भारत को विकसित देश बनाने के लिए हम सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीद रही है। सरकार का पहला लक्ष्य किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। जगमाल राणा ने कहा कि उनका हर फैसला किसान, आढ़ती व मजदूरों के हित में होगा। इस मौके पर महेंद्र सिंह चीमा, लक्ष्मी नारायण, गौरव राणा, सुल्तान सिंह राणा, सूरता राम, डॉ. ओमता राम, जंग सिंह नंबरदार, संजीव मित्तल, ईश्वर अत्री, हरि राम मित्तल, नेत्रपाल शर्मा, पाला राम सैनी, रमेश सैनी, गुरदेव सैनी व सतबीर राविश मौजूद रहे।

