Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिसार के आकाश में पहली बार दिखा हवाई रोमांच का नजारा

हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। उन्होंने एयर शो को युवाओं के लिए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा हिसार में आयोजित सूर्यकिरण एयर शो- 2025 को देखते हुए। -हप्र
Advertisement

हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। उन्होंने एयर शो को युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया और कहा कि आज के युवा कल भारतीय सेना के गौरव बनेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा परिसर में सप्त शक्ति कमांड जीओसी डॉट डिवीजन और हिसार जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एयर शो के दौरान उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस शो में भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम ने कई हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया। सशस्त्र बलों के अधिकारियों, जवानों और नागरिकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय वायु सेना देश के सुरक्षा कवच का एक महत्वपूर्ण अंग है।

Advertisement

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधुनिक लड़ाकू विमानों खरीद कर वायुसेना मजबूत की'

उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल जैसे आधुनिक लड़ाकू विमानों की खरीद कर वायु सेना की ताकत बढ़ाई है। हमारे पायलट राफेल, सुखोई और तेजस जैसे लड़ाकू विमानों के माध्यम से दुश्मनों को हराने में सक्षम हैं।

मुख्यमंत्री ने गर्व व्यक्त किया कि हमारी वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में अपनी ताकत और पराक्रम का प्रदर्शन कर दुनिया में अपना परचम लहराया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के लिए राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया।

पेशन बढ़ाने की बात कही

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 40,000 रुपये मासिक की गई है। युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को बढ़ाकर एक करोड़ रुपये किया गया है। साथ ही, हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का भी निर्णय लिया है।

इस अवसर पर विधायक रणधीर पनिहार, सावित्री जिंदल, विनोद भ्याना, सेना मेडल मेजर जनरल अमित तलवार, नागरिक उड्डयन विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी कुमार, डॉट ऑन टारगेट डिवीजन के ग्रुप ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल अमित तलवार, ब्रिगेडियर अमित प्रियव्रता, कर्नल सुधीर नौहवार, कर्नल समीर शर्मा, कर्नल जयंत आदि उपस्थित थे।

650 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भरी उड़ान

-हिसार के उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि यह पहला अवसर था जब हरियाणा में इस प्रकार का एयर शो आयोजित किया गया। सूर्यकिरण टीम के पायलटों ने 150 किमी प्रति घंटे से 650 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी, विभिन्न फॉर्मेशन में एरोबेटिक प्रदर्शन किया और हिसार के शहीद विंग कमांडर साहिल गांधी को भी सलामी दी। एयर शो में बड़ी संख्या में हिसार व आसपास के जिलों के अलावा सेना छावनी के सैनिक, अधिकारी, उनके परिजन, आर्मी पब्लिक स्कूल और एनसीसी के स्काउट शामिल हुए।

Advertisement
×