मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मरते दम तक जारी रहेगी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई : शांडिल्य

नरवाना, 9 अप्रैल (निस) एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य बुधवार को नरवाना पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका एडवोकेट आदित्य शांडिल्य के निवास पर जोरदार स्वागत किया गया। शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब के...
नरवाना में पत्रकारों से बातचीत करते वीरेश शांडिल्य। -निस
Advertisement

नरवाना, 9 अप्रैल (निस)

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य बुधवार को नरवाना पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका एडवोकेट आदित्य शांडिल्य के निवास पर जोरदार स्वागत किया गया।

Advertisement

शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के निवास पर ग्रेनेड हमले की निंदा की और गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि पंजाब में पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात की जाए क्योंकि पंजाब में लगातार ग्रेनेड हमले आतंक फैलाने की साजिशें हैं और हिन्दू-सिख भाईचारे को खंडित करने की देशद्रोहियों की साजिश है। वीरेश शांडिल्य ने गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि पंजाब के सभी भाजपा नेताओं सहित हिन्दू नेताओं को सुरक्षा दी जाए और मनोरंजन कालिया को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए।

उन्होंने कहा कि मेरी आतंकवाद के खिलाफ और भारत की एकता और अखंडता की मुहिम को मजबूत करने की मुहिम जारी मरते दम तक जारी रहेगी। शांडिल्य ने कहा उनका मकसद सिर्फ देश को मजबूत करना है और वह हमेशा देश की मजबूती चाहते हैं।

Advertisement
Show comments