मरते दम तक जारी रहेगी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई : शांडिल्य
नरवाना, 9 अप्रैल (निस)
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य बुधवार को नरवाना पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका एडवोकेट आदित्य शांडिल्य के निवास पर जोरदार स्वागत किया गया।
शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के निवास पर ग्रेनेड हमले की निंदा की और गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि पंजाब में पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात की जाए क्योंकि पंजाब में लगातार ग्रेनेड हमले आतंक फैलाने की साजिशें हैं और हिन्दू-सिख भाईचारे को खंडित करने की देशद्रोहियों की साजिश है। वीरेश शांडिल्य ने गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि पंजाब के सभी भाजपा नेताओं सहित हिन्दू नेताओं को सुरक्षा दी जाए और मनोरंजन कालिया को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि मेरी आतंकवाद के खिलाफ और भारत की एकता और अखंडता की मुहिम को मजबूत करने की मुहिम जारी मरते दम तक जारी रहेगी। शांडिल्य ने कहा उनका मकसद सिर्फ देश को मजबूत करना है और वह हमेशा देश की मजबूती चाहते हैं।