ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सवा दो करोड़ रुपये से सुधरेगी मानेसर के गांव कुकड़ौला की सूरत

गुरुग्राम में मानेसर की मेयर डाॅ. इंद्रजीत कौर यादव ने मंगलवार को निगम क्षेत्र के गांव कुकड़ौला, फाजिलवास और सहरावन का दौरा किया। यहां नगर निगम की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। ग्रामीणों की मांग...
मानेसर में मंगलवार को मेयर डॉक्टर इंद्रजीत कौर यादव गांव कोकड़ोला का दौरा करते हुए । - हप्र
Advertisement
गुरुग्राम में मानेसर की मेयर डाॅ. इंद्रजीत कौर यादव ने मंगलवार को निगम क्षेत्र के गांव कुकड़ौला, फाजिलवास और सहरावन का दौरा किया। यहां नगर निगम की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। ग्रामीणों की मांग पर गांव में विकास कार्य करवाने के निर्देश भी निगम अधिकारियों को दिए।

बदलेगी कुकड़ौला की सूरत : मेयर

मेयर डाॅ. इंद्रजीत कौर यादव ने निगम क्षेत्र के गांव कुकड़ौला का दौरा करने के दौरान निगम अधिकारियों को आदेश दिए कि गांव के कम्युनिटी हाॅल में टाॅयलेट, हाई मास्ट लाइट, सीवर लाइन बदलवाने, स्ट्रीट लाइट लगवाने और 11 हजार किलो वाट की बिजली की लाइन को शिफ्ट किया जाए। मौके पर मौजूद निगम के एसडीओ अमन राठी ने बताया कि गांव में विकास कार्यों के लिए करीब सवा दो करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाया जा चुका है। जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा। इसके 11 केवी लाइन शिफ्टिंग को लेकर डीएचबीवीएन के अधिकारियों ने बताया कि लाइन को शिफ्ट करने के लिए एस्टीमेट बनाया जा चुका है।

Advertisement

अप्रूवल मिलते ही लाइन शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके उपरांत गांव फाजिलवास में मेयर डॉ इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि शमशान घाट वाली गली में ट्यूबवेल, ग्राम सचिवालय का सौंदर्यीकरण व गलियों का निर्माण जल्द शुरू करवाया जाए। गांव सहरावन के ग्रामीणों ने मेयर के समक्ष अपनी मांग रखते हुए कहा कि श्मशान घाट की बाउंड्री वाॅल, गलियों का निर्माण और सहरावन की ढाणी में स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए। ग्रामीणों की मांग को सुनते हुए मेयर ने निगम अधिकारियों को एस्टीमेट बनाकर काम शुरू करवाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर उनके साथ एसडीओ अमन राठी, जेई पवन कुमार, अनदीप मलिक, सीएसआई विजय कौशिक, एसआई सुमित, मनोज कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मानेसर में वीवीडीएन-एरिक्सन एंटीना निर्माण इकाई का किया उद्घाटन

 

Advertisement
Tags :
कुकड़ौलाकुण्डली-मानेसरगांव कुकड़ौलाफाजिलवासमानेसरमेयर डाॅ. इंद्रजीत कौर यादव