कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया
बुधवार को नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा राज्य कमेटी के आह्वान पर नगर निगम जोन जगाधरी में कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर गेट मीटिंग की, जिसकी अध्यक्षता प्रधान मुकेश कुमार ने की व मंच का संचालन सचिव प्रिंस ने किया। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रधान मुकेश कुमार, उपप्रधान श्रीचंद व पूर्व प्रधान विक्की पारचा ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि संघ व सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन सरकार वादा करके मुकर जाती है। इससे कर्मचारियों में रोष है। सरकार से कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, ठेका प्रथा बंद करने, समान काम समान वेतन के एरिया का भुगतान करने की मांग की। इस मौके पर सोनू, राजन,संयम, संजीव गोयल आदि मौजूद रहे।