मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन धनाना का चुनाव हुआ सम्पन्न

The election of the Multipurpose Health Workers Association Dhanana was completed
Advertisement

भिवानी , 8 जुलाई (हप्र)

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन धनाना का चुनाव संपन्न हुआ। इस अवसर पर सीएचसी धनाना की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। अध्यक्षता एमपीएचई एसोसिएशन की राज्य प्रधान शर्मिला देवी ने की। मंच संचालन राजेश कुमार हेल्थ इंस्पेक्टर (पूर्व कोषाध्यक्ष एमपीएचई हरियाणा) ने किया। एमपीएचई एसोसिएशन जिला भिवानी के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement

मीटिंग में सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों को चुना गया। राकेश घणघस को ब्लॉक धनाना प्रधान, सुमन रानी को सचिव, दर्शना देवी, मूर्ति देवी व शर्मीला को उपप्रधान, नितिन कुमार को कोषाध्यक्ष, जयबीर को ऑडिटर, प्रताप हेल्थ इंस्पेक्टर को मुख्य सलाहकार तथा रविन्द्र अत्री को प्रैस सचिव नियुक्त किया गया।

चुनाव के बाद नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई और जिला प्रधान रवींद्र धोनी द्वारा संबोधित किया गया व राज्य प्रधान शर्मिला देवी द्वारा सभी समस्याओं को सुना गया।

 

Advertisement
Tags :
भिवानीसीएचसी धनानास्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन
Show comments