मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

त्रासदी का दंश झेल चुके बुजुर्गों ने नम आंखों से सुनाई आपबीती

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी आयोजित
कुरुक्षेत्र में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करतीं वक्ता। -हप्र
Advertisement

देश को 1947 में मिली आजादी के बाद बंटवारे में पाकिस्तान से पलायन कर हिन्दूस्तान आने वाले भारतीयों पर हुए निर्मम अत्याचार, नृशंस हत्या और लूट की दुखद वारदात को भाजपा हर वर्ष विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाती है। इस वर्ष भी इस कार्यक्रम का प्रदेश स्तरीय आयोजन जहां 14 अगस्त को फरीदाबाद में किया जा रहा है, तो वहीं आज जिला स्तर पर मल्टी आर्ट कल्चर सेंटर के ऑडिटोरियम में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्त के तौर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने शिरकत की। वहीं जिला प्रभारी रोजी मलिक आनंद ने भी विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आत्म प्रकाश मनचंदा, जिलाध्यक्ष तेजेंद्र सिंह गोल्डी, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी, नगरपरिषद की पूर्व चेयरमैन उमा सुधा, जिला संयोजक धीरज वालिया व मीडिया प्रभारी ललित माटा मौजूद रहे। मुख्य वक्ता जगमोहन आनंद ने कहा कि 14 अगस्त को फरीदाबाद में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर शामिल होने की अपील भी की। कार्यक्रम में जगदीश शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, जगमोहन काठपाल, मदन लाल, परमानंद कालड़ा, संतोष, राम देवी वधवा मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments