जिलाधीश ने 30 तक रात्रि गश्त करने के दिए आदेश
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सभी नहर किनारों, नालियों,पुलों, रिंग बांध, रेल पटरियों, सडक़ों और पुलियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए गांव के व्यस्क पुरुष गांव में दिन और रात के समय में गश्त डयूटी करने के लिए उत्तरदायी होंगे। उपायुक्त देर रात्रि तक फील्ड में रहकर मारकंडा और अन्य नहरों पर नजर रख रहे हैं। उपायुक्त ने गांव कठवा, तंगौर सहित अन्य जलभराव वाले गांव और क्षेत्रों का दौरा करके लोगों से बातचीत की और अपने सामने लोगों को प्रशासन के टोल फ्री नंबर 01744-221035 पर फोन करवाकर सहायता की गुहार लगाई। उन्होंने आदेश जारी किए कि ग्राम पंचायतें 30 सिंतबर तक रात्रि गश्त सुनिश्चित करेगी। उपायुक्त ने कहा कि जलभराव व बाढ़ की संभावना को देखते हुए अधिकारी व कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट मोड़ में रहेंगे और कोई भी अधिकारी व कर्मचारी हेडक्वार्टर नहीं छोड़ेेंगे। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शाहाबाद मारकंडा साइड नंबर 50 के गेज पर पानी की स्थिति 255.40 मीटर है और पानी का डिस्चार्ज 12183 क्यूसिक है। यह पानी अभी खतरे के स्तर से नीचे है।