हर घर स्वच्छता अभियान को लेकर िजला सलाहकार ने अधिकारियों से की बैठक
जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 8 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान को लेकर मंगलवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वासो के जिला जिला सलाहकार दीपक कुमार ने सभी ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटरों की बैठक ली। अभियान के सुचारू क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए। बैठक में दीपक कुमार ने कहा कि यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा, जिसमें गांवों, पंचायतों, ग्राम जल एवं सीवरेज समिति, विद्यालयों, अमृत सरोवरों, सार्वजनिक जल स्त्रोतों एवं सामुदायिक स्थलों पर स्वच्छता, जल संरक्षण, जनजागरूकता तथा तिरंगा सम्मान से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सभी बीआरसी को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर साफ-सफाई, जल स्त्रोतों की सजावट, स्कूलों में स्वच्छता शपथ, जन सहभागिता हेतु रैलियां, जल जागरूकता सत्र, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन जैसी गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करें। बैठक में बलकार सिंह, चंद्रशेखर, विष्णु शर्मा व संदीप कुमार मौजूद रहे।