मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकारी स्कूलों के विकास से देश होगा मजबूत : बीईओ गुरनाम

कहा- सरकारी स्कूल देश की धरोहर, निजी स्कूल कुछ लोगों की प्रॉपर्टी
इन्द्री के गांव कलसौरा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा निकाली जा रही नामांकन वृद्धि रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते बीईओ डॉ. गुरनाम मंढ़ाण। -निस
Advertisement

इन्द्री, 7 अप्रैल (निस)

नामांकन वृद्धि संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत उपमंडल के गांव कलसौरा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने रैली निकाली। स्कूल में सरपंच सीमा रानी की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में बीईओ डॉ. गुरनाम मंढाण ने कहा कि सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों की तुलना बेमानी है क्योंकि सरकारी स्कूल राष्ट्र की धरोहर हैं और प्राइवेट स्कूल निजी व्यक्ति की प्रॉपर्टी हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे राष्ट्रीय और सामाजिक मूल्यों से लबरेज होते हैं। वे केवल अपनी निजी जिंदगी के बारे में चिंता ही नहीं करते, बल्कि देश व समाज के निर्माण एवं उसके विकास में भी समय-समय पर अपना योगदान देते हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यदि सरकारी स्कूल विकसित होते हैं तो राष्ट्र भी मजबूत होता है, इसलिए हम सबको मिलकर सरकारी स्कूलों में दाखिला अभियान मजबूत बनाना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे मुफ्त में शिक्षा पाने के अधिकार को प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल हर तरह से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए योग्य हैं। बच्चों के विकास के लिए सैकड़ों प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर चलाए जाते हैं, जिससे बच्चों के व्यक्तित्व में निखार आता है। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को सरकारी विद्यालय में पंजीकरण करवाएं।

एबीआरसी डॉ. बारुराम मंढ़ाण ने कलसौरा क्लस्टर के अंतर्गत पर चलाए जा रहे दाखिला अभियान पर अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि आशा के अनुरूप सरकारी स्कूलों में बच्चों का अधिक से अधिक पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए सभी स्कूल मुखिया जी जान से लगे हुए हैं।

प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार ने अपने स्कूल की उपलब्धियां की चर्चा की और सभा में उपस्थित व्यक्तियों को सम्मानित किया और स्कूल प्रांगण में उनके हाथों से पौधारोपण करवाया। मास्टर महेंद्र खेड़ा ने चेतना गीत के माध्यम से परस्पर विश्वास कायम करके धरती को स्वर्ग बनाने का आह्वान किया। सभा में सरपंच सीमा रानी, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की प्रधान रीटा रानी, शिक्षाविद आनंदपाल, राजपाल, रीना रानी पंचायत सदस्य, बबीता रानी, पारुल व मौलिक मुख्य अध्यापक रविंद्र कुमार ने सक्रिय भागीदारी की।

Advertisement
Show comments