Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गोहाना का विकास ही लक्ष्य, प्रोजेक्ट्स को रफ्तार दें अधिकारी : डॉ अरविंद शर्मा

गोहाना का विकास एकमात्र लक्ष्य है। यह बात सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कही। शर्मा ने कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि चाहता है कि उसके इलाके का विकास हो। हम सभी जनप्रतिनिधियों का संकल्प गोहाना...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गोहाना में शुक्रवार को अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा।-हप्र
Advertisement
गोहाना का विकास एकमात्र लक्ष्य है। यह बात सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कही। शर्मा ने कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि चाहता है कि उसके इलाके का विकास हो। हम सभी जनप्रतिनिधियों का संकल्प गोहाना के विकास का लक्ष्य ही होना चाहिए। उन्होंने दो टूक कहा कि गोहाना के विकास और सौंदर्यीकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मिलकर कराएंगे गोहाना का विकास

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा शुक्रवार को नगर परिषद परिसर गोहाना में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो सभी पार्षदों से अपने-अपने वार्डों से संबंधित विकास कार्यों की डिमांड लें। जिसमें प्राथमिकता आधार पर 3-3 कामों के एस्टीमेट तैयार करके उन्हें व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल को सूची भेजी जाए ताकि वित्तीय राशि का प्रावधान करवाया जा सके।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि शहर में विकास परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाना सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ड्रेन-8 के सौंदर्यीकरण के लिए जिला नगर आयुक्त द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस मौके पर रेणु विद्या मंदिर, बहालगढ़ की छात्राओं ने मंत्री अरविंद शर्मा, उनकी धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा को राखी बांधी।

निकाय मंत्री गोयल को पार्षदों ने की राम-राम

बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा पहुंचे तो उनकी शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल से फोन पर बात चल रही थी। उन्होंने अपने मंत्रिमंडल सहयोगी विपुल गोयल को बताया कि वो नगर परिषद कार्यालय में पार्षदों व अधिकारियों के साथ बैठक में हैं। उन्होंने माइक पर शहरी निकाय मंत्री की पार्षदों से माइक पर बात करवाई, जिस पर पार्षदों ने राम-राम करके अभिवादन किया व अपनी कुछ मांगे भी रखी। जिस पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने उन्हें भरोसा दिलाया।

खुद भी हाउस की बैठकों में आएंगे: अरविंद शर्मा

मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि नगर परिषद हाउस की बैठक हर महीने करवाएं तथा सभी पार्षदों की सुनवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वो खुद भी परिषद की बैठक में आएंगे ताकि गोहाना की विकास परियोजनाओं में तेजी लाई जा सके।

Advertisement
×