Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विध्वंसकारी विभाजन ने करोड़ों लोगों पर अमिट छाप छोड़ी : कंवरपाल गुर्जर

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी में भाग लेते अतिथि एवं अन्य। -हप्र
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर संगठन द्वारा स्थानीय डीएवी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा नेता विशाल सेठ मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर मेयर सुमन बहमनी, पूर्व मेयर मदन चौहान, कार्यक्रम की जिला संयोजक रोजी मलिक आनंद रही। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विभाजन विभीषिका की त्रासदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा, इसलिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा बड़े स्तर पर कार्यक्रम करके विभाजन विभीषिका की त्रासदी को स्मृति दिवस के रूप में मनाती आ रही है। हमारे भाजपा कार्यकर्ता बंटवारे के समय पाकिस्तान से आए लोगों को घर-घर जाकर निमंत्रण देकर कार्यक्रम में शामिल कर उनको सम्मानित कर रहे हैं। 14 अगस्त, 1947 को लागू हुए विभाजन से लाखों लोगों की जान गई और करोड़ों लोगों को अपना घर-बार छोड़कर शरणार्थी जीवन अपनाना पड़ा। गुर्जर ने कहा, 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस अनगिनत पीड़ितों के साहस, संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। भाजपा इस अवसर पर उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जिन्होंने इस विभाजन की भयावहता को झेला है।'

Advertisement

कार्यक्रम की जिला संयोजक रोजी मलिक आंनद ने बताया कि भारत-पाक विभाजन ने भारतीय उप महाद्वीप के दो टुकड़े कर दिए। इस अवसर पर बंटवारे के समय जिला यमुनानगर में आए केंद्रीय सनातन धर्म सभा उत्तरी भारत के प्रधान शिव प्रताप बजाज ने अपने अनुभव भी सबके साथ साझा किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, विभोर पाहुजा सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

Advertisement
×