विध्वंसकारी विभाजन ने करोड़ों लोगों पर अमिट छाप छोड़ी : कंवरपाल गुर्जर
भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर संगठन द्वारा स्थानीय डीएवी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा नेता विशाल सेठ मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर मेयर सुमन बहमनी, पूर्व मेयर मदन चौहान, कार्यक्रम की जिला संयोजक रोजी मलिक आनंद रही। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विभाजन विभीषिका की त्रासदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा, इसलिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा बड़े स्तर पर कार्यक्रम करके विभाजन विभीषिका की त्रासदी को स्मृति दिवस के रूप में मनाती आ रही है। हमारे भाजपा कार्यकर्ता बंटवारे के समय पाकिस्तान से आए लोगों को घर-घर जाकर निमंत्रण देकर कार्यक्रम में शामिल कर उनको सम्मानित कर रहे हैं। 14 अगस्त, 1947 को लागू हुए विभाजन से लाखों लोगों की जान गई और करोड़ों लोगों को अपना घर-बार छोड़कर शरणार्थी जीवन अपनाना पड़ा। गुर्जर ने कहा, 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस अनगिनत पीड़ितों के साहस, संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। भाजपा इस अवसर पर उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जिन्होंने इस विभाजन की भयावहता को झेला है।'
कार्यक्रम की जिला संयोजक रोजी मलिक आंनद ने बताया कि भारत-पाक विभाजन ने भारतीय उप महाद्वीप के दो टुकड़े कर दिए। इस अवसर पर बंटवारे के समय जिला यमुनानगर में आए केंद्रीय सनातन धर्म सभा उत्तरी भारत के प्रधान शिव प्रताप बजाज ने अपने अनुभव भी सबके साथ साझा किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, विभोर पाहुजा सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।