‘नायब सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना से बढ़ाया मातृ शक्ति का सम्मान’
हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार, दूरसंचार विभाग संचार मंत्रालय के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना लागू कर मातृ शक्ति का मान-सम्मान बढ़ाया है।...
हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार, दूरसंचार विभाग संचार मंत्रालय के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना लागू कर मातृ शक्ति का मान-सम्मान बढ़ाया है। 25 सितंबर से इस योजना का प्रदेश की महिलाओं को
लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि नायब सरकार द्वारा चुनाव में किए गए वादों को लगातार पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार द्वारा देश व प्रदेश को 2047 तक विकसित भारत-विकसित हरियाणा के सपने का साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक व सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। कैथल अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्द कहना न केवल राजनीतिक गिरावट है, बल्कि भारतीय संस्कृति और मर्यादा का भी अपमान है। देश की जनता कांग्रेस व राजद को किसी भी सूरत में माफ नहीं करेगी।