‘नायब सरकार ने बढ़ाया बहन-बेटियों का सम्मान’
भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय सहमंत्री राजेंद्र गुप्ता अमरगढ़ वाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडो लक्ष्मी योजना लागू कर राज्य की बहन-बेटियों का मान-सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। 25 सितंबर से 23 वर्ष आयु वाली बहन-बेटी के खाते में हर महीने 2100 रूपये सम्मान राशि के रूप में भेजे जाएंगे। भारतवर्ष के सभी राज्यों में सबसे ज्यादा राशि वाली यह स्कीम हरियाणा में नायब सरकार ने शुरू की है। अमरगढ़ वाला ने बताया कि इस योजना को लागू करवाने में नरवाना विधायक व कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का मुख्य योगदान है। कृष्ण बेदी सामाजिक कल्याण मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री से लगातार इस योजना को लागू करवाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे थे जिसकी बदौलत यह योजना धरातल पर लागू हो पाई। अमरगढ़ वाला ने बताया कि कृष्ण बेदी कैबिनेट मंत्री होते हुए जमीन से जुडे हुए नेता है उन्हें गरीब लोगों की टीस का पता है क्योंकि वह खुद गरीबी से उठे जमीन नेता है। आज नायब सरकार की इस सार्थक सोच ने हरियाणा की बहन-बेटियों का मान-सम्मान बढ़ाया है। प्रदेश की बहन-बेटियां अपने बलबूते पर अपना जीवन निर्वाह करने योग्य है।