मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जिला समाधान शिविर में उपायुक्त ने आमजन की सुनी समस्याएं

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधी लोगो की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सोमवार...
Advertisement

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधी लोगो की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सोमवार को अपने कार्यालय के सभागार मे आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारी को समस्याएं मार्क करते हुए जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार समाधान शिविर आयोजित करने का उदेश्य आमजन की समस्याओं तय समय सीमा में जल्द समाधान सुनिश्चित करना है। अंबाला में जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयो जित किए जा रहें है। यह शिविर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 बजें से 12 बजे तक लगाए जाते हैं, इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी एक छत के नीचे बैठकर लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करवाते है। उन्होंने आमजन से अपील की वे अपनी समस्याओं को समाधान शिविरों में रखें और समाधान करवाएं। उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि आमजन की प्रत्येक शिकायतों को गंभीरता से ले और अविलम्ब समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। कोई भी शिकायत अधिक समय लम्बित न रखें। प्रयास रहें कि प्रार्थियों की समस्याओं को मौके पर ही निपटाया जाएं। सोमवार को आयोजित शिविर में लोगों द्वारा कुल 3 शिकायतें प्राप्त हुई, उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीओ बिजली विभाग जोगिन्दर, खाद्य आपूर्ति विभाग से एएफएसओ अवतार सिंह के साथ साथ अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement