Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दनौदा खुर्द में विभाग ने काटे 16 कनेक्शन, लोगों में हड़कंप

नरवाना, 23 जून (निस) नरवाना के गांव दनौदा खुर्द में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल कवम स्वछता सहायक संगठन द्वारा जल संरक्षण अभियान के तहत जिला सलाहकार रणधीर मताना ,कनिष्ठ अभियंता गोविंद गोयल व बीआरसी सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नरवाना, 23 जून (निस)

नरवाना के गांव दनौदा खुर्द में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल कवम स्वछता सहायक संगठन द्वारा जल संरक्षण अभियान के तहत जिला सलाहकार रणधीर मताना ,कनिष्ठ अभियंता गोविंद गोयल व बीआरसी सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अवैध कनेक्शन धारकों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान शुरू किया गया, जिसमें विभाग ने 16 अवैध कनेक्शन काटे व 10 को नोटिस दिया गया।

Advertisement

विभाग की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया और अवैध कनेक्शन धारक विभाग व पुलिस कार्रवाई से डरकर खुद कनेक्शन कटवाने टीम के पास पहुंचे। इस मौके पर जिला सलाहकार डॉ. रणधीर मताना व बीआरसी सुरेंद्र ने विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को पानी जरूरत के हिसाब से लेने पर जोर दिया और कहा कि अगर उपभोक्ता पानी व्यर्थ नाले में बहाता है, तब उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान 3 कनेक्शन जोकि सर्विस स्टेशन में, एक कनेक्शन बिजली घर में व 12 अन्य कनेक्शन जोकि अवैध रूप किए हुए थे और विभाग के अनुसार नहीं थे, उनको काटा गया।

ग्रामीणों को समझाया गया कि विभाग हर घर को नल से जल तभी पहुंचाने में सफल होगा, जब उपभोक्ता अपनी जिम्मेवारी समझेगा और विभाग के अनुसार पानी के कनेक्शन लेगा। विभाग के कर्मचारियों ने क्लोरीन किट से पानी में क्लोरीन की मात्रा भी जांची। इस अवसर पर सुपरवाइजर नवीन, प्लम्बर, फिटर, पंप आपरेटर व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। नरवाना मंडल के कार्यकारी अभियंता गुरमीत सिंह ने कहा कि इस मंडल के अधीन सभी 106 गांव में यह अभियान जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार रणधीर मताना की अगुवाई में चलाया जायेगा। इसके लिए सभी उपमंडल अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को प्रत्येक गांव के लिए खंड समन्वयक के नेतृत्व में टीम गठित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement
×