‘पोर्टल पर डीएपी व यूरिया देने का फैसला गलत’
भाकियू चढ़ूनी ग्रुप के शाहाबाद हलका कार्यकारी अध्यक्ष जसबीर सिंह कंबोज मामूमाजरा ने सरकार से मांग की कि 5 अगस्त से 2 कट्टे डीएपी व 6 कट्टे यूरिया किसानों को पोर्टल पर देने के निर्णय की सरकार तत्काल पुनर्समीक्षा करे अन्यथा भाकियू सरकार के निर्णय का विरोध करेगी। उन्हाेंने कहा कि पोर्टल पर यूिरया व डीएपी देने का सरकार का फैसला गलत है। मामूमाजरा ने कहा कि सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया कि किसानों को प्रत्येक फसल पर घोषित खाद मिलेगा या साल में 2 बार मिलेगा या 3 फसल वाले किसानों को साल मेंं 3 बार मिलेगा। अगर सरकार अपने निर्णय अनुसार 3 बार भी देती है तो आलू के किसानों के लिए तो 3 फसली चक्र होने के नाते ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। उन्होंने याद करवाया कि पिछली बार एक ही व्यक्ति ने गेहूं का 13,500 एकड़ पोर्टल अपने नाम करवा लिया था। ऐसे में वह माफिया व्यक्ति जो सरकार द्वारा संरक्षित रहा होगा, वह अकेला व्यक्ति सारे किसानों यूरिया व डीएपी लेने में कामयाब हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत निर्णय ले और स्थिति स्पष्ट करे।