जातिगत जनगणना कराने का निर्णय सराहनीय : कंवरपाल
जगाधरी (हप्र)
हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भारत में जातिगत जनगणना एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जो सामाजिक और आर्थिक नीतियों को आकार देने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने का निर्णय सराहनीय कार्य है। जातिगत जनगणना के माध्यम से भाजपा सरकार को विभिन्न जातियों की जनसंख्या, शिक्षा, रोजगार और आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी मिल सकती है, जिससे हम नीतियों को अधिक प्रभावी ढंग से बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना करने से ओबीसी समाज को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज की संख्या इस समय भारत में करोड़ों की संख्या में है, लेकिन जाति को गणना न होने की वजह से उनकी पूरी संख्या का पता नहीं लग पा रहा था। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के जातिगत जनगणना के निर्णय से ओबीसी समाज सहित सभी समाज के नागरिकों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना होने से हिंदू, मुस्लिम क्रिश्चियन, सिख, इसाई, जैन आदि सभी नागरिकों को उनकी सही संख्या के बारे में पता चल जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि सरकार केंद्र की हो चाहे हरियाणा की हो, वह देश और राज्य के नागरिकों के लिए पूरी तरह से समर्पित है। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग आदि मौजूद रहे।