दुकानदारों को दी समय सीमा खत्म, आज फिर चलेगा पालिका का बुलडोजर
दूसरी ओर, अल्टीमेटम से घबराये बाजार के ज्यादातर दुकानदारों ने दुकानों के छप्पर उतार लिए हैं और कुछ दुकानदार सीमेंट से बने थड़ों को भी खुद ही तोड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शहर के मुख्य बाजारों में दुकानदारो ने अपनी दुकानों के आगे 6-6 फुट के छप्पर, सीमेंट से पक्के थड़े और सीढ़ियां बनाकर नाले को पूरी तरह ढक रखा था।
इतना ही नही ने दुकान के आगे सामान रखकर तथा रेहड़ी फड़ी लगवाकर अतिक्रमण किया हुआ था। इससे कई सालों से नालों की सफाई नहीं होने से हल्की सी बरसात में ही शहर जलमग्न हो जाता था। इसलिये पिछले शुक्रवार को समालखा नगर पालिका के अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के सहयोग से शहर में दुकानों के आगे बने थड़े व छप्पर तोड़ने की कार्रवाई शुरू की लेकिन 8-10 दुकानों पर तोड़फोड़ करने के दौरान ही जेसीबी खराब हो गई।
इस कारण पालिका अधिकारियों ने दुकानदारों को सात दिन के अंदर खुद ही अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया था। दुकानदारों के अवैध अतिक्रमण हटाने से रेलवे रोड अब खुला-खुला नजर आने लगा है।