Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दुकानदारों को दी समय सीमा खत्म, आज फिर चलेगा पालिका का बुलडोजर

समालखा,17 जुलाई (निस)शहर के मुख्य बाजार रेलवे रोड के दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे नाले के उपर बनाए थड़ों को तोड़ने व छप्पर हटाने के लिए नगर पालिका द्वारा दिए गए 7 दिन के अल्टीमेटम की समय सीमा बृहस्पतिवार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
समालखा,17 जुलाई (निस)शहर के मुख्य बाजार रेलवे रोड के दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे नाले के उपर बनाए थड़ों को तोड़ने व छप्पर हटाने के लिए नगर पालिका द्वारा दिए गए 7 दिन के अल्टीमेटम की समय सीमा बृहस्पतिवार शाम को समाप्त हो गई। शुक्रवार को एक बार फिर नगर पालिका बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगी जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

दूसरी ओर, अल्टीमेटम से घबराये बाजार के ज्यादातर दुकानदारों ने दुकानों के छप्पर उतार लिए हैं और कुछ दुकानदार सीमेंट से बने थड़ों को भी खुद ही तोड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शहर के मुख्य बाजारों में दुकानदारो ने अपनी दुकानों के आगे 6-6 फुट के छप्पर, सीमेंट से पक्के थड़े और सीढ़ियां बनाकर नाले को पूरी तरह ढक रखा था।

Advertisement

इतना ही नही ने दुकान के आगे सामान रखकर तथा रेहड़ी फड़ी लगवाकर अतिक्रमण किया हुआ था। इससे कई सालों से नालों की सफाई नहीं होने से हल्की सी बरसात में ही शहर जलमग्न हो जाता था। इसलिये पिछले शुक्रवार को समालखा नगर पालिका के अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के सहयोग से शहर में दुकानों के आगे बने थड़े व छप्पर तोड़ने की कार्रवाई शुरू की लेकिन 8-10 दुकानों पर तोड़फोड़ करने के दौरान ही जेसीबी खराब हो गई।

इस कारण पालिका अधिकारियों ने दुकानदारों को सात दिन के अंदर खुद ही अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया था। दुकानदारों के अवैध अतिक्रमण हटाने से रेलवे रोड अब खुला-खुला नजर आने लगा है।

Advertisement
×