Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘जीटी रोड पर गांव नांगलखेड़ी के पास कट को किया जाये 100 मीटर आगे’

जजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह कादियान और स्थानीय ग्रामीण बुधवार को जीटी रोड पर गांव नांगलखेड़ी के सामने चौक पर पहुंचे और वहां पर हो रहे हादसों को समाधान करने के लिये जिला प्रशासन से मांग की गई। इस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत में जीटी रोड पर गांव नांगलखेड़ी के सामने कट को दिखाते देवेंद्र कादियान व अन्य। -हप्र
Advertisement

जजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह कादियान और स्थानीय ग्रामीण बुधवार को जीटी रोड पर गांव नांगलखेड़ी के सामने चौक पर पहुंचे और वहां पर हो रहे हादसों को समाधान करने के लिये जिला प्रशासन से मांग की गई।

इस मौके पर देवेंद्र कादियान ने कहा कि जीटी रोड पर गांव नांगलखेड़ी के सामने जीटी रोड पर जो कट है,  उसे करीब 100 मीटर आगे किया जाएउन्होंने बताया कि जीटी रोड पर पानीपत शहर में बना एलएनटी का ऐलिवेटिड फ्लाईओवर यहीं से शुरू होता है और यहीं से पीछे दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन पानीपत शहर के लिये फ्लाईओवर पर चढ़ने के बजाय सर्विस लेन की तरफ मुड़ते हैं। इसके अलावा जो ट्रैफिक पुल के उपर चढ़ता है, वह भी यहीं से चढ़ता है। स्कूल व कालेज में जाने वाली बसें भी यहीं पर रुकती हैं। इसलिए यहां पर अक्सर हादसे होते रहते हैं।

Advertisement

देवेंद्र कादियान व गांव नांगलखेड़ी के ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस कट को करीब 100 मीटर आगे कर दिया जाये तो हादसे होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी। इस मौके पर जजपा जिला अध्यक्ष रामनिवास पटवारी, राजकुमार मलिक, पूर्व सरपंच रामहेर मलिक, कृष्ण, निति, नरेश कादियान व बलराज आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×