Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रैली में उमड़ी भीड़ ने विकास पर लगाई मुहर : बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास

विधायक पातुवास ने शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी के गांव मोड़ी में शुक्रवार को शहीद विरांगनाओं को सम्मानित करते बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास।-हप्र
Advertisement

चरखी दादरी के भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि झोझू कलां में आयोजित विकास रैली में उमड़े जलसैलाब ने हरियाणा सरकार के विकास व योजनाओं पर मुहर लगा दी है। जनता जिस तरह आशीर्वाद दिया उसको सदैव याद रखा जाएगा और उनके ऋण को सवाया करके उतारेंगे। सीएम नायब सिंह सैनी ने बाढड़ा के लिए करोड़ों की सौगात देकर ऐतिहासिक कार्य किया है।

CM Rally Preparations झोझू में विकास का नया रास्ता खोलेगी सीएम की रैली : पातुवास

Advertisement

कारगिल वीर नारी सम्मान समारोह में पहुंचे थे बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास

विधायक उमेद पातुवास ने शुक्रवार को गांव मोड़ी में आयोजित कारगिल वीर नारी सम्मान समारोह में शहीद वीरांगनाओं व परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया। कहा कि वे स्वयं शहीद के बेटे हैं और शहीदों के सम्मान में वे कभी पीछे नहीं हटेंगे। साथ ही कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल वीरता की मिसालों को सम्मानित करने का अवसर बना, बल्कि भावी पीढ़ियों को प्रेरणा देने वाला एक प्रेरक अध्याय भी सृजित कर गया।

विधायक उमेद पातुवास ने झोझू की सीएम की प्रस्तावित रैली का जायजा लिया

देश के लिए सम्मान और समर्पण की भावना रखें : बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास

उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि देशसेवा के लिए केवल सेना में जाना ही विकल्प नहीं है, बल्कि आम जीवन में भी हर युवा और महिला अलग-अलग माध्यमों से राष्ट्र के लिए कुछ कर सकते हैं। जरूरी नहीं कि आप वर्दी पहनें, जरूरी यह है कि आप देश के लिए सम्मान और समर्पण की भावना रखें। इस अवसर पर शहीद राजबीर सिंह की वीरांगना कमलेश देवी, सूबेदार सोमबीर शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर, नरेश भारद्वाज, योगेश देशवाल, रामफल साहू, दिलबाग सांगवान, वेटरन ईश्वर सिंह, भूप सिंह, राजेन्द्र, कप्तान अनिल मौड़ी, कैप्टन राजबीर, अजीत जावा, पूर्व सरपंच राकेश बाढड़ा इत्यादि उपस्थित रहे।

चरखी दादरी में CM सैनी की विकास रैली, कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास किया

Advertisement
×