मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गौरक्षक दल ने कैंटर को काबू कर किया पुलिस के हवाले

गौरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने कैंटर को काबू कर लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत दर्ज कर गौवंश को गौशाला में छोड़ दिया। सब इंस्पैक्टर राजेश कुमार, पीएसआई हरविंद्र कुमार, गाड़ी चालक नीरज कुमार...
Advertisement

गौरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने कैंटर को काबू कर लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत दर्ज कर गौवंश को गौशाला में छोड़ दिया। सब इंस्पैक्टर राजेश कुमार, पीएसआई हरविंद्र कुमार, गाड़ी चालक नीरज कुमार शाहाबाद थाने में मौजूद थे कि उन्हें सूचना मिली कि गांव त्यौड़ा थेह पर गोकशी के लिए ले जा रहे, जिसमें गौवंश को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था, को काबू किया है। सूचना पाकर वह तुरंत मौके पर पहुंचे जहां पर ईवीआर 712 का इंचार्ज सब इंस्पैक्टर राजेश कुमार अपने स्टाफ व गौरक्षक दल का सदस्य मुकेश कुमार मौके पर मिले जिन्होंने कैंटर को काबू किया हुआ था। कैंटर को चैक करने पर 13 गाय व 3 बछड़े ठूंस-ठूंस कर भरे हुए मिले। गौरक्षक दल के सदस्य मुकेश ने बताया कि आज उसने इस कैंटर को अपने गौरक्षक दल स्टाफ के साथ सुबह 3 बजे पकड़ा है। उन्होंने कैंटर चालक व एक अन्य व्यक्ति को नीचे उतारकर कैंटर को चैक कर रहे थे तो अचानक दोनों व्यक्ति उनसे छूटकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Show comments