भाजपा राज में देश का व्यापारी वर्ग सुरक्षित: सुनील सिंधी
बीजेपी जिला कार्यालय में व्यापारी सम्मेलन आयोजित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का व्यापारी वर्ग प्रगतिशील बन रहा है। भाजपा सरकार में छोटे व बड़े व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
यह बात बृहस्पतिवार को स्थानीय भाजपा कार्यालय में आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी ने कही। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने का काम करता है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प से सिद्धि के नारे के साथ देश के व्यापारियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू कर राष्ट्र निर्माण के लिए व्यापारी वर्ग के लिए अनेक रास्ते बनाएं। व्यापारियों के लिए हर नीति व योजना के लिए सरलीकरण किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड वीसी के माध्यम से प्रत्येक सोमवार को बैठक आयोजित करता है। इस लिंक के माध्यम से कोई भी व्यापारी जुड़कर अपनी समस्या रख सकता है। उनके साथ बोर्ड के सदस्य अजय गुप्ता व राष्ट्रीय चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल भी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण जोड़ा ने की।
इस अवसर पर सम्मेलन में एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर भी बात की गई। जिस पर वक्ताओं ने कहा कि आज देश कर हर वर्ग एक राष्ट्र एक चुनाव के पक्ष में है। एक राष्ट्र एक चुनाव का लाभ पूरे देश व देशवासियों को मिलेगा। जन जन की सुरक्षा के साथ राष्ट्र की बड़ी अर्थ व्यवस्था की भी सुरक्षा होगा। इस मौके पर राधाकृष्ण नारंग, भारत भूषण गर्ग, सुरेश मिड्ढ़ा, डा. मेहन्द्र मैहता, डा. दीपक टांटिया, नरेश तनेजा टीटू, इन्द्र गावड़ी व संजय रेवड़ी सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।