मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

निगम ने ट्रिपल आर केंद्रों व सब्जी मंडी में वितरित किए कपड़े के बैग

यमुनानगर, 4 जून (हप्र) नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत निगम द्वारा सब्जी मंडी व ट्रिपल आर केंद्रों पर कपड़े के बैग वितरित किए गए। इस दौरान ट्रिपल आर (रिसाइकल, रीयूज व रिड्यूस) केंद्रों पर घर...
यमुनानगर में निगम अधिकारी कपड़े के बैग वितरित करते हुए। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 4 जून (हप्र)

नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत निगम द्वारा सब्जी मंडी व ट्रिपल आर केंद्रों पर कपड़े के बैग वितरित किए गए। इस दौरान ट्रिपल आर (रिसाइकल, रीयूज व रिड्यूस) केंद्रों पर घर के पुराने कपड़े, प्लास्टिक का टूटा फूटा सामान, बिजली का खराब सामान एकत्रित किया गया। नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देशों पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत वार्ड आठ में नेहरू पार्क स्थित ट्रिपल आर (रिसाइकल, रीयूज व रिड्यूस) केंद्र पर ‘प्लास्टिक बाहर-कपड़ा अंदर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरू पार्क एसोसिएशन के सहयोग से नगर निगम ने आमजन को कपड़े के बैग वितरित किए और उन्हें बाजार में सामान लेने जाते समय बैग साथ ले जाने और पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने के प्रति जागरूक किया गया। इसी तरह वार्ड 16 के स्वर्ण जयंती पार्क स्थित ट्रिपल आर सेंटर पर प्लास्टिक कचरे का संग्रह व कपड़े के बैग वितरण कार्यक्रम हुआ। यहां मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन ने स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए कपड़े के बैग वितरित किए गए। इस दौरान आईटीआई सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए लोगों को कपड़े के बैग वितरित किए गए। वहीं, रेहड़ी संचालकों व लोगों को पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने के प्रति जागरूक किया गया।

Advertisement

Advertisement
Show comments