सड़क उखाड़कर एक साल से गायब ठेकेदार, विभाग ने भेजा टर्मिनेशन लेटर
सड़क उखाड़कर एक साल से गायब ठेकेदार काे विभाग ने टर्मिनेशन लेटर जारी कर दिया है। बता दें कि गांव गढ़ी-बीरबल से नन्दी भौजी जाने वाली सड़क जिला परिषद के अंतर्गत आती है। इसकी दशा पिछले कई सालों से खराब हो चुकी थी। सड़क को बनाने के लिए जिला परिषद द्वारा करीब 30 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया, टेंडर भी जारी हुआ। ठेकेदार को काम मिले एक साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है। ठेकेदार ने सड़क को उखाड़कर उस पर पत्थर बिछा दिए, लेकिन एक साल से गायब है। ग्रामीण पिछले एक साल से सड़क बनने का इंतजार करते-करते थक गए। जब ग्रामीणों ने विभाग ने संपर्क साधा तो विभाग ने ठेकेदार को टर्मिनेशन लेटर जारी कर दिया। किसान नेता नरेश काम्बोज, रणबीर कश्यप, संजय, जॉनी, गुरनाम सिंह ने बताया कि पहले टूटी-फूटी सड़क पर चल लेते थे, लेकिन अब तो पूरी सड़क उखाड़ी हुई है। एक साल से परेशानी झेल रहे हैं, जिसे शब्दों में ब्यां नहीं किया जा सकता। उन्होंने प्रशासन से मांग कि सड़क को शीघ्र बनाया जाए। वहीं जिला परिषद के एक्सईएन प्रदीप ने बताया कि सड़क बनाने के लिए जिस ठेकेदार को काम दिया था, उसे टर्मिनेट करने के लिए पत्र भेज दिया है। अगर ठेकेदार 7 दिनों के अंदर जवाब नहीं देता तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क को जल्द बनाया जाएगा।
