डबवाली में सुधरने लगी दमकल गाड़ियों की हालत
बीज विकास निगम के चेयरमैन ने लिया संज्ञान
डबवाली, 6 मई (निस)
हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देवकुमार शर्मा द्वारा फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की मांग पर त्वरित संज्ञान लेने से डबवाली में खस्ताहल हालत में जा चुकी दमकल गाड़ियों की हालत सुधारने की दिशा में कार्य शुरू हो गया है।
एसडीएम ने फायर बिग्रेड स्टेशन पर पहुंचकर दमकल गाड़ियों की हालत देखी व फायर कर्मचारियों से भी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली।
बता दें कि डबवाली फायर स्टेशन पर 4 दमकल गाड़ियां हैं। जिनमें से बाहर से भेजी गई दो पुरानी गाड़ियों के पंप पानी को पूरी तरह लिफ्ट नहीं कर रहे व उनके टायर भी कंडम हैं। इनमें से एक गाड़ी को मरम्मत के लिए सिरसा भेज दिया गया था। वहीं, पहले से डबवाली में दो गाड़ियों में से लोकल प्रयोग में लाई जाने वाली गाड़ी की हालत ठीक है जबकि डबवाली की दूसरी गाड़ी के पंप व टायर भी कमजोर हो चुके हैं।
फायर कर्मचाारियों ने हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देवकुमार शर्मा से मिलकर उन्हें स्थिति बारे जानकारी दी। चेयरमैन देवकुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने उपायुक्त सिरसा से मुलाकात करके उनके समक्ष दयनीय हालत दमकल गाड़ियों का मुद्दा रखा। उपायुक्त ने तुरंत एसडीएम डबवाली से रिपोर्ट मांगी। देवकुमार शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही सभी दमकल गाड़ियों को ठीक करवा दिया जाएगा ताकि आगजनी की कोई भी अप्रिय घटना होने पर दमकल गाड़ियां अपना कार्य तेजी से कर सकें।