कुर्बानियों से बनी कमेटी, एकजुट होकर करना होगा काम : झींडा
कुरुक्षेत्र, 14 जुलाई (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (एचएसजीएमसी) के 11वें स्थापना दिवस पर गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान हरियाणा कमेटी के प्रधान एवं सदस्यों ने कमेटी के गठन में संघर्ष करने वाले साथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सभी सदस्यों को भी प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर इससे पहले तत्कालीन भूपिंदर सिंह हुड्डा सरकार में कृषि मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि बड़ी मुश्किलों एवं कुर्बानियों के बाद हरियाणा कमेटी वजूद में आई और अब इसके लिए हम सब को एकजुट होकर काम करना होगा। गुरबाज सिंह ने गुरुद्वारा झिंवरहेड़ी थड़ा साहिब के 70 लाख रुपये कमेटी को देने के लिए उनसे संपर्क किया, जबकि पूर्व की कमेटी को उन्होंने यह राशि नहीं दी। हालांकि पूर्व की कमेटी ने उन पर काफी दबाव भी बनाया, परंतु गुरबाज सिंह अडिग रहे। गुरबाज सिंह ने पांच कनाल भूमि भी हरियाणा कमेटी को दी है। इसके साथ पाला सिंह ने अपनी 16 मरले भूमि भी हरियाणा कमेटी को सौंपने का ऐलान किया है।