ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आढ़ती एसोसिएशन ने किया नवनिर्वाचित प्रधान का अभिनदंन

यमुनानगर, 18 जनवरी (हप्र) टिंबर आढ़ती एसोसिएशन यमुनानगर द्वारा सर्वसम्मति से प्रधान बने बलदेव पंवार के अभिनंदन में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में काफी संख्या में आढ़ती मौजूद थे। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए पंवार ने कहा...
यमुनानगर में टिंबर आढ़ती संगठन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में प्रधान का स्वागत करते आढ़ती। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 18 जनवरी (हप्र)

टिंबर आढ़ती एसोसिएशन यमुनानगर द्वारा सर्वसम्मति से प्रधान बने बलदेव पंवार के अभिनंदन में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में काफी संख्या में आढ़ती मौजूद थे।

Advertisement

अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए पंवार ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा व लगन से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि अकेला प्रधान कुछ नहीं कर सकता। प्रधान की ताकत आप सब है अगर आप संगठित होकर सहयोग करेंगे तो हर समस्या का समाधान तुरंत प्रभाव से हो जाएगा।

इस मौके पर डायरेक्टर संदीप राणा उन्हेड़ी, नरेंद्र गुप्ता, गुलाम मोहम्मद, प्रदीप चौहान, राजेश कंबोज, अनिरुद्ध राणा, अशोक गुर्जर, नीटू राणा, विनोद कौशिक, असलम राव ,डारूण अली, अमित राणा, मानसिंह राणा, लेख सिंह राणा, सुभाष राणा, आरिफ गुर्जर, विंकल दुनेजा, मोहित शर्मा, रणवीर, अरविंद तोमर, विनीत पोसवाल, साजिद, विकास बंसल, आदेश, सोनू, संजय, राजदेव, राजकुमार गुर्जर नीरोम चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisement