सरस्वती तीर्थ के साफ पानी ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल
सरस्वती तीर्थ के साफ पानी ने प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल ही खोल दी। गत दिवस पिहोवा में तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव को सरस्वती तट पर मनाने के लिए सरस्वती तीर्थ में भारी मात्रा...
सरस्वती तीर्थ के साफ पानी ने प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल ही खोल दी। गत दिवस पिहोवा में तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव को सरस्वती तट पर मनाने के लिए सरस्वती तीर्थ में भारी मात्रा में स्वच्छ जल छोड़ दिया गया ताकि सरस्वती तीर्थ का स्वच्छ जल दूर से ही नजर आए। इस स्वच्छ जल ने ही प्रशासन की सफाई की पोल खोल दी। साफ जल के कारण सरस्वती की सीढ़ियों पर पड़ी गंदगी दूर से ही दिखाई देने ली है। यहां हरी घास व काई जमी पड़ी है।
रेहड़ी-फड़ी वालों ने भी बिगाड़ी सूरत
सरस्वती के आसपास खड़े वाहनों व रेहड़ी वालों ने भी इस तीर्थ की सूरत ही बिगाड़ दी । खड़े वाहनों के कारण यह क्षेत्र दुर्घटना का स्थल बन गया है। सड़क के दोनों और खड़ी रेहड़ियों व वाहनों के कारण आने जाने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। रेहड़ी वालों के कारण हर ओर गंदगी ही गंदगी फैलती जा रही है। प्रशासन इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा। तीर्थ यात्रियों के बैठने के लिए बनाए गए बेचों पर भी इनका कब्जा है।

