नगर परिषद के दरवाजे बंद कर दिया धरना
शहर की आउटर एरिया की हंस कॉलोनी में गंदे पानी की निकासी न होने से गुस्साये लोगों ने नगर परिषद कार्यालय का दरवाजा बंद कर दिया। इस अवसर पर महिलाओं की बड़ी संख्या मौजूद थी। लोग अपनी समस्या बताने अधिकारियों के पास आई थी। मगर उन्हें न ईओ मिले और न ही प्रधान-उपप्रधान। इससे नाराज महिलाओं ने गेट पर खड़े होकर उसे बंद कर दिया और आवाजाही रोक दी। महिलाओं ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर रोष जताया। इसके बाद लोगों ने गेट पर ही धरना दे दिया। ढाई बजे डीएमसी से बात हुई तो उन्हाेंने अधिकारियों को मौके पर भेजा। मौके पर एक्सईएन ज्ञान प्रकाश, सचिव गोविंद और जेई सहित कई अधिकारी पहुंचे। लोगों ने कहा कि पिछले लंबे समय से हंस कॉलोनी में गंदे पानी की निकासी के प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं। पूरी आबादी होने के बाद भी सीवर लाइन नहीं बिछाई जा रही है। न ही बरसाती पानी निकासी की कोई लाइन बिछी है। लोगों के घरों के सामने ही कई फूट तक गंदा पानी भरा रहता है। दो-तीन दिन पहले ढाई साल का बच्चा भी पानी में गिर गया। बड़ी मुश्किल से उसका बचाव हो सका। गंदे पानी के ठहराव से कॉलोनी में बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन अधिकारियों को बार-बार समस्या के बारे में बताने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है।