बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने कैफे पर मारा छापा
नाबािलग गर्भवती की शिकायत पर सोमवार को हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने सोमवार को शिकायत के आधार पर कैफे पर छापा मारा और जरूरी साक्ष्य एकत्रित किये। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य मीना कुमारी एवं मांगेराम शर्मा, बाल कल्याण समिति करनाल के अध्यक्ष उमेश कुमार चानना, समिति सदस्य निरुपमा सदर एवं चंद्र प्रकाश व जिला कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में प्राइवेट प्ले स्कूल के पंजीकरण को लेकर सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के तुरंत बाद एक नाबालिग गर्भवती समिति के समक्ष पेश की गई, उसने आयोग एवं समिति के समक्ष खुलासा किया कि उसका शोषण कैफे में किया गया था। उसने बताया कि उस कैफे पर बहुत लड़के, लड़कियां आते हैं और वहां पर आपत्तिजनक गतिविधियां होती हैं। बाल आयोग और बाल कल्याण समिति की टीम ने कैफे पर छापा मारा गया। इस दौरान आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए गए।