बाबा लक्खी शाह बावड़ी के सौंदर्यीकरण, मूर्ति स्थापना की मुख्यमंत्री की घोषणा सराहनीय : जयभगवान शर्मा
कुरुक्षेत्र, 8 जुलाई (हप्र)
कुरुक्षेत्र जिले के गांव ईशरगढ़ में स्थित बाबा लक्खी शाह बावड़ी का सौंदर्यीकरण और उसके नाम पर सामुदायिक केन्द्र का निर्माण और मूर्ति की स्थापना करने की हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा का भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पिहोवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का चुनाव लड़ चुके पंडित जयभगवान शर्मा डीडी ने स्वागत किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का भी स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि समाज की सहमति से प्रदेश में किसी एक चौक और सड़क का नाम बाबा लक्खी शाह बंजारा के नाम से रखा जाएगा। सामुदायिक केन्द्र का निर्माण भी करवाया जाएगा।
वे मंगलवार को कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने ये घोषणा संत कबीर कुटीर में बाबा लक्खी शाह बंजारा जयंती के उपलक्ष्य में आयेजित राज्यस्तरीय समारोह में बोलते हुए की। इस अवसर पर उन्होंने बाबा लक्खी शाह बंजारा को एक महान बलिदान एवं सच्चा श्रद्धालु और योद्धा बताया। डीडी शर्मा ने बाबा लक्खी शाह बंजारा के बारे में बोलते हुए कहा कि सिख इतिहास में उनकी कुर्बानी स्वर्ण अक्षरों में लिखी हुई है।