मुख्यमंत्री प्रत्येक मामले में नायाब नहीं गायब साबित हुए : दुष्यंत चौटाला
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दिया जजपा स्थापना दिवस रैली का निमंत्रण
हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नरवाना दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पर तीखा हमला किया और कहा कि वे हर मामले में 'नायाब नहीं गायब' साबित हुए हैं। दुष्यंत ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार झूठ बोलने का काम कर रही है, चाहे वह धान की फसल की खरीद, वृद्धावस्था पेंशन या लाडली योजना जैसी सामाजिक योजनाओं से जुड़ा मामला हो। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई पेंशन अब तक नहीं मिली और लाडली योजना की किस्तें भी महीने-दर-महीने देने के बजाय छह महीने में दी जा रही हैं। उनका दावा था कि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है और बदलाव का समय अब जननायक जनता पार्टी (जजपा) का होगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जोरा सिंह डूमरखा, रैली प्रभारी रमेश खटक, हल्का प्रभारी ईश्वर खरल, हलका अध्यक्ष सुरेंद्र बेलरखा, प्रदेश प्रवक्ता बिट्ट नैन, किसान सेल के प्रधान ताराचंद उजाला, अमर लोहचब, युवा जिला प्रधान दीपक देशवाल सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। दुष्यंत चौटाला ने नरवाना विधानसभा क्षेत्र के गांव सच्चाखेड़ा, लोन, धमतान साहिब, सूरजाखेड़ा और ढाकल में जननायक जनता पार्टी के आठवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 7 दिसंबर को होने वाली जुलाना रैली का निमंत्रण दिया।
गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हें पगड़ी, शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद विक्रम भाई के गांव गुरुसर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और विभिन्न गांवों में लाइब्रेरी का निरीक्षण भी किया। दुष्यंत का दौरा स्थानीय जनता से सीधे संवाद और पार्टी की योजनाओं को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया।
