मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत ग्रांट का चेक गौशाला कमेटी को सौंपा
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने गौशाला के विकास एवं गौवंश की देखभाल हेतु मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा स्वीकृत 15 लाख 96 हजार रुपए की धनराशि का चेक गौशाला कमेटी जगाधरी को प्रदान किया। इस अवसर पर गौशाला कमेटी...
Advertisement
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने गौशाला के विकास एवं गौवंश की देखभाल हेतु मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा स्वीकृत 15 लाख 96 हजार रुपए की धनराशि का चेक गौशाला कमेटी जगाधरी को प्रदान किया। इस अवसर पर गौशाला कमेटी के समस्त पदाधिकारी, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हम सभी को किसी न किसी रूप में गौसेवा से जुड़ना चाहिए। यह केवल धार्मिक नहीं, बल्कि मानवीय और पर्यावरणीय जिम्मेदारी भी है। भारतीय जनता पार्टी देश व प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास नीति पर चलकर विकास कार्य करवा रही है। इस अवसर पर गौशाला कमेटी के प्रधान प्रवीण कुमार, सीता राम मित्तल, अशोक मेंहदीरत्ता, पार्षद भानू प्रताप राणा, पार्षद प्रियंक शर्मा,आशीष मित्तल, विपुल गर्ग आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×