Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चेयरपर्सन ने किसी का नंबर ब्लाॅक करवाया तो किसी से मंगवायी माफी

हरियाणा महिला आयोग की बैठक में आए अजीबो-गरीब मामले
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 8 जुलाई

Advertisement

महिला आयोग की सुनवाई में मंगलवार को अजीबो-गरीब मामले सामने आए जिन्होंने सभी को चौंका दिया।कहीं कुत्तों और भैंसों की लड़ाई को लेकर विवाद था तो कहीं फोन पर अशोभनीय बातें करने वालों की शिकायतें। सुनवाई में पाया कि बिना तलाक के 3 तीन शादियां की गईं। महिला आयोग ने सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर तुरंत ब्लॉक करवाया और एक अन्य मामले में आरोपी से लिखित में माफी मंगवाई। वहीं, एक मामले में पत्नी ने पति के पिछले कई सालों से विदेश रहने के चलते उसे बुलाकर प्रताड़ित करने की ससुराल पक्ष के लोगों की शिकायतें दीं। चेयरपर्सन ने विदेश में रह रहे पति की पासपोर्ट की जानकारी जुटा उसे भी तलब करने के आदेश जारी किए। महिला आयोग ने प्रशासन से कैथल में प्री-वेडिंग काउंसलिंग सेंटर खोलने के लिए जगह उपलब्ध करवाने की मांग की है। जैसे ही जगह मिलती है, सेंटर शुरू कर दिया जाएगा। महिला आयोग द्वारा पूरे देश में इस तरह के 54 सेंटर खोले गए हैं। हरियाणा में अब तक गुरुग्राम व फरीदाबाद में यह सेंटर खुल चुके हैं। चेयरपर्सन ने कहा कि विवाह पूर्व काउंसलिंग से युवाओं को रिश्तों की गंभीरता और जिम्मेदारियों का अहसास कराया जा सकेगा। इससे विवाह के बाद बढ़ रहे तलाक के मामलों में कमी लाई जा सकती है। देश भर में महिला आयोग ऐसे सेंटर खोल रहा है ताकि दंपति शादी से पहले ही अपने मतभेदों को समझ सकें और मजबूत रिश्ते की नींव रख सकें। इसके बाद उन्होंने लघु सचिवालय स्थित सभागार में महिलाओं द्वारा की गई उत्पीड़न संबंधित 12 शिकायतों में एक-एक कर सुनवाई की। आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने वन स्टॉप सेंटर और जिला जेल का निरीक्षण भी किया।

गली के कुत्तों को लेकर झगड़ा

महिला ने शिकायत दी कि कई बार गली में कुत्तों को लेकर लड़ाई हुई। वह बेजुबानों की सेवा करती थी, लेकिन दूसरे पक्ष ने कहा कि थाने में ही उसकी रिश्ते में भतीजे की बहु ने उसे थप्पड़ मारा। महिला ने बताया कि बेजुबान पशुओं की देखरेख करने वाली एनजीओ ने भी महिला के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई। वहीं, एक अन्य मामले में जमीन का विवाद सामने आया। इसमें चेयरपर्सन ने 10 दिन में कोर्ट केस की स्टेट्स चेक करने के आदेश जारी किए। दूसरे केस में एक गांव में 2 पक्षों में भैंसों को गांव के जोहड़ में पानी पिलाने को लेकर हुए झगड़े मामले में 2 पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत का मामला सामने आया। चेयरपर्सन ने दोनों पक्षों को लताड़ लगाते हुए कहा कि हमारा देश चांद पर पहुंच गया है और हम भैंसों को लेकर लड़ रहे हैं।

Advertisement
×