मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चेयरमैन ने सुनी 54 शिकायतें

‘हर पीडि़त को समय पर न्याय दिलवाएगा आयोग’
Advertisement

हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डॉ. रविंद्र बलियाला ने कहा कि अनुसूचित जाति के हर पीडि़त को समय सीमा के भीतर न्याय दिलाना आयोग की प्राथमिकता है। आयोग द्वारा कुल 54 शिकायतों की सुनवाई की गई। डॉ. रविंद्र बलियाला ने बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में जनसुनवाई कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के लोगों की समस्याएं सुनी और यह बात कही। इस मौके पर वाइस चेयरमैन विजेंद्र बडगुज्जर, सदस्य रतनलाल बमनिया, मीना नरवाल और पारा राम भी मौजूद रहे। चेयरमैन ने शिकायतकर्ताओं के साथ-साथ आरोपियों से भी संवाद कर मामलों की वस्तुस्थिति को समझा। चेयरमैन ने बैठक में एसपी की अनुपस्थिति पर कड़ा नोटिस लिया। जिस पर एसपी बैठक में पहुंच गए। चेयरमैन ने प्रत्येक शिकायतकर्ता से पुलिस कार्रवाई के प्रति उनकी संतुष्टि के बारे में जानकारी ली। गांव भूथन निवासी एक अधेड़ व्यक्ति ने कहा कि उनके घर में घुसकर कुछ लोगों ने उसके बेटे व बहू के साथ मारपीट की। इस केस में जो मुख्य आरोपी हैं, उसका नाम ही नहीं डाला गया है तथा न ही उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस पर चेयरमैन व सदस्य रतन लाल बामनिया ने काफी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने डीएसपी जगदीश काजला को कार्रवाई के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement