मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 13 जिलों में गठित कीं टीमें

पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश की तैयारी
सफीदों में ईंट-भट्ठे का जायजा लेती केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम। -निस
Advertisement

देशभर में पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य के साथ खरीफ फसलों की कटाई के समय पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने टीमें गठित की हैं। जानकारी के मुताबिक ये टीमें 30 नवंबर तक निर्धारित इलाकों में छापेमारी करेंगी। बोर्ड ने पंजाब के 18 जिलों में ऐसे टीमें बनाई हैं, जबकि हरियाणा के 13 जिलों फतेहाबाद, अम्बाला, करनाल, सोनीपत, हिसार, फरीदाबाद, पानीपत, पलवल, यमुनानगर, जींद, कैथल, सिरसा व कुरुक्षेत्र में उड़न दस्तों की तैनाती की। जींद में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी योगेश कुमार सक्सेना, के. राजकुमार व जिज्ञासा सोनी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। बुधवार को योगेश सक्सेना के नेतृत्व की छापामार टीम ने सफीदों उपमंडल में प्रशासनिक प्रयासों का जायजा लिया। टीम आसपास के ईंट-भट्टों पर गई, जहां पर्यावरण संरक्षण के निर्धारित इंतजामों को देखा। टीम ने डीडवाड़ा व निमनाबाद के आसपास का मौका देखा। इधर, भाकियू के एक प्रतिनिधि का कहना है कि इस बार सरकारी अमला खुद मानेगा कि पराली नहीं जलाई गई औऱ ऐसे में पर्यावरण की स्थिति में सुधार या गिरावट के आंकड़ों से यह स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदूषण कहीं ओर से फैल रहा है, जिसे नियंत्रित करने में सरकारी अमले किन्हीं कारणों से ढील बरत रहे हैं और आरोप किसान पर लगाया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsHindi Newslatest news
Show comments