केंद्र सरकार ने सर्व समाज के उत्थान के लिए धरातल पर उतारीं अनेक क्रांतिकारी योजनाएं : देवेंद्र बबली
बोले-भ्रष्टाचार एक बीमारी, इससे मिलकर लड़ने की जरूरत
'संकल्प से सिद्धि तक' कार्यक्रम आयोजित
टोहाना, 20 जून (निस)
शहर की डांगरा रोड पर स्थित किसान विश्रामगृह में आयोजित 'संकल्प से सिद्धि तक' कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास, सुरक्षा, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने गरीब, किसान, युवा, महिलाओं और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए अनेक क्रांतिकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में जिला उपाध्यक्ष संजय रेवड़ी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया और कार्यकर्ताओं को सतत कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।
वहीं, 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए बिजली विभाग के एसडीओ प्रकरण पर बबली ने कहा कि भ्रष्टाचार हमारे बीच एक बीमारी की तरह है जिससे सरकार एवं जनता को मिलकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रमन मड़िया, महामंत्री जीवन बंसल, संदीप शर्मा, रमेश गोयल, विक्रम गर्ग, एडवोकेट सुभाष गर्ग, कृष्ण गोयल, पार्षद जोनी मैहता, सतीश पूरी, अमित भाटिया, सुरेश सेठी, रमेश मेहता, जयभगवान काका सैनी, सुरेन्द्र सैनी, अवनीश वालिया, नरेंद्र गर्ग, ईश्वर खोबड़ा, साकेत गर्ग, वकील राठी, अनिल कुमार, महेंद्र सैनी, मंगू सैनी व अभिषेक जैन आदि उपस्थित रहे।